Kisan Mela 2023
किसान मेला भी तो हर साल होता है
दूसरे से क्या खास है इस किसान मेले में
देखने जानने के लिए तो आना पड़ेगा इस मेले में
सुनने में तो सारे किसान मेले एक से लगते है
पर जा के देखने में ही थोड़ा नहीं बहुत फर्क दिखेगा
चाहे बात हो सुख सुविधा की या बात हो आन बान की
सबकुछ इस बार अलग मिलेगा सबको पूरा आराम मिलेगा
एक बार हमको अपनी सेवा का मौका तो दीजिए
ना पूछे बार बार अगला किसान मेला कहाँ है तो कहिये
आइए अपना अपना स्टाल जल्दी से बुक कर लीजिये
किसानो से अपनी सीधी मुलाकात कर लीजिये
ना हो स्टाल लगा के थोड़ा नहीं ज्यादा फायदा तो कहना
एक बार नहीं बार बार हमारे किसान मेले में अपना स्टाल लगाएंगे
एक शहर या एक राज्य में नहीं पूरे देश में आपके प्रोडक्ट्स छा जायेंगे
किसान भाइयों से ज्यादा आप हमारे किसान मेले का इंतज़ार करेंगे
हर एक जगह के किसान मेले की यादों से आप प्यार ही करेंगे
चाहे हो अम्बाला चाहे हो जालंधर किसान मेला २०२३
आपको पूरा कुलवंत विज़न का सहयोग मिलेगा
आप के और किसान भाइयों के बीच में हम सूत्रधार बनते है
आओ किसान मेला २०२३ से इक नए रिश्ते की शुरुवात करते है